International
T20 मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, Twitter पर अक्षय कुमार व जय शाह की फोटो पर "पनौती" ट्रेंड चल रहा तेजी से वायरल: शाहीन अफरीदी मैन ऑफ द मैच।
दुबई। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से पटखनी दे दी ।
शाहीन शाह अफरीदी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 7.75 की औसत से 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इतिहास बदल दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 10 विकेट से कभी न भूलने वाली जीत दिला दी है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 151 रन टांगे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की धांसू पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके।
बाबर-रिजवान की जोड़ी ने बदला इतिहास, भारत को चटाई 10 विकेट से धूल
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने अकेले दम पर अपनी टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 17.5 ओवरों में 152 रन जोड़ जीत हासिल की।
10/24/2021 05:46 PM