Aligarh
शाहजमाल में नहीं आ रहा पानी, लोगों का जनजीवन दुश्वार, नगर आयुक्त, महापौर सभी ने साधी चुप्पी।: वार्ड नंबर 67 पार्षद हारुन जग्गी के घर सहित पूरे इलाका पानी की आस में।
अलीगढ़: वार्ड नंबर 67 शाह जमाल से पार्षद हारून जगी ने बताया कि शाहजमाल में मरघट वाली ट्यूबवेल खराब है और मस्जिद वाला ट्यूबवेल भी बंद है पूरे वार्ड शाहजमाल में कहीं भी कोई भी ऑपरेटर पानी की सप्लाई नहीं दे पा रहा है।
पानी की सप्लाई सुचारू ढंग से चलवाने के लिए पार्षद हारून जग्गी नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश पाटिल से मिले फिर उसके बाद वह महापौर मोहम्मद फुरकान से मिले और पूरे शाह जमाल में पानी ना आने की शिकायत की परंतु 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई समाधान ना निकला। उसके बाद जल महाप्रबंधक गौतम जी के पास गए, वशिष्ट जी साहब के पास गए, ऑपरेटर ताजुद्दीन, शाहिद व टैंकर वालों के पास ही पहुंचे परंतु कोई समाधान नहीं निकला पूरे क्षेत्र में पानी नहीं है, उन्होंने कहा कि वह नगर निगम अलीगढ़ में हर एक अधिकारी से लेकर ऑपरेटर तक से मिल लिए परंतु कोई समाधान नहीं निकल रहा है वह इसका संज्ञान जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री महोदय तक भेजेंगे।
शाह जमाल की गली नंबर 1, गली नंबर 2, गली नंबर 3, गली नंबर 4, गली नंबर 5, गली नंबर 6, गली नंबर 7, एवं तेलीपाडा रोड, कयूम नगर, जमाल नगर, इस्लामनगर, बरी के नीचे, मदरसे वाली गली नंबर 5 आदि में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है जोकि वहां से पार्षद हारून जग्गी ने बताई है और उम्मीद की है कि वहां जल्द से जल्द नगर निगम पानी की समस्या को दूर कर दे, और जनता की इस गंभीर समस्याओं को वह हर स्तर पर उठाएंगे।
06/17/2020 07:57 PM