India
बीआरसी गौण्डा पर किया गया ध्वजारोहण: गोंडा अलीगढ़
जिला अलीगढ के ब्लाॅक गौण्डा बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दीप्ती गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक , बीआरसी के समस्त स्टाफ ने मिलकर राष्ट्रगान गया।
इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी गौण्डा दीप्ती गुप्ता ने बताया कि बेटियोे के जन्म पर हम खुशी मनायेंगे तथा बेटियों की शिक्षा सशक्तीकरण एवं स्वावलम्भन के लिये तन-मन-धन से समर्पित होकर स्वस्थ्य एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देंगें हमारी बेटी हमारा प्यार मेरे प्रदेश की है पहिचान ।
इसके बाद प्राथमिक विद्यालय गौण्डा के प्रधानाध्यापक जाकिर जी ने बताया कि 15 अगस्त का दिन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन देश को अंग्रेजी हुकमत से आजादी मिली थी। इस साल हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
इस दिन कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से अधिकांश कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे। 15 अगस्त के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं। देशवासी 15 अगस्त के दिन एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छहल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
इस मौके पर पंकज अग्रवाल ,रिंकू शर्मा (कम्प्यूटर ऑपरेटर), हरेन्द्र राना (कम्प्यूटर ऑपरेटर), केके शर्मा (कम्प्यूटर ऑपरेटर), देवीचरन, कुलदीप वर्मा (स0अ0), मनोज शर्मा (स0अ0), मनीष कुमार वाष्र्णेय (स0अ0), विक्रांत सिह (स0अ0), विनेश भाटिया एआरपी , धर्मवीर सिंह ए आर पी , गीता देवी (शिक्षामित्र), शशी देवी (रसोईया), रूकसाना(आंगनबाडी कार्यकत्री) आदि लोग मौजूद रहे।
विनोद कुमारअलीगढ़
08/15/2021 02:35 PM