Aligarh
                                
                                    
IIRM एजुकेशन सोसायटी ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां को किया सम्मानित: लॉकडाउन में लगातार जनता के लिए काम करने पर किया सम्मानित!
                                
                                 
                                
                                    
                                    आज दिनांक 17 जून 2020 को " IIRM एजुकेशन सोसाइटी" के अध्यक्ष श्री इमरान राजा ने आज मैरिस रोड स्थित अपने कार्यालय पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के लोग गांव के समय में हर पीड़ित  एवं मदद मांगने वाले के लिए अधिकारियों एवं अफसरों से कार्य कराने वाले हाजी जमीर उल्लाह खान ही है जिनका आज स्वागत एवं उनको हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया,
श्री इमरान राजा ने कहा कि गरीब पीड़ित एवं जिसने भी जहां भी मदद मांगी उसके लिए मदद के लिए तैयार एवं पूरा सहयोग करने वाले व हर स्तर पर पीड़ित एवं मजलूम के साथ इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाले, पूर्ण निष्ठा से लगातार अलीगढ़ एवं आसपास के जिलों में अपना योगदान दे रहे पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां को आज हमारी सोसाइटी ने सम्मानित किया है। श्री इमरान राजा ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को हार मालाएं पहनाकर व सोसायटी की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के सचिव श्री मोहम्मद अनस ने कहा कि पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कोरोनावायरस के समय जमातीयों के लिए भी बहुत अच्छा कार्य किया एवं उन्हें जल्द से जल्द घर भेजा श्रीलंका के दो जमातीयो के जेल जाने पर उन्होंने पूरे रमजान उनका खाने पीने की व्यवस्था कराई एवं अपना निशुल्क वरिष्ठ वकील श्री आले नबी को लगाया और शहर के फैक्ट्री एवं कारखाने मालिकों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न को भी बंद कराया, गोश्त की दुकान चालू कराई, नाइयों की दुकान चालू कराई, भोजपुरा में  नाजायज  मुसलमानों पर एनएसए कार्यवाही  के खिलाफ भी पूर्व विधायक ने योगदान दिया एवं अपना निशुल्क वरिष्ठ वकील श्री आले नबी को केस दिया, एवं दो लोगों की जमानत कराई, हाथरस में अजान के मुद्दे पर भी पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार से लड़ाई लड़ी और जीती, मोर्चरी में 5 से 6 दिन तक शवों के रखने पर भी पूर्व विधायक ने सरकार से लड़ाई लड़ी और 24 घंटे के अंदर अंदर मृतक के शरीर को परिजनों को सौंपने का प्रस्ताव पास कराया एवं औरैया में बच्ची की डेड बॉडी जल्द से जल्द दिलाने में भी पूर्व विधायक ने पूरी सहायता की, इसीलिए आज हमने पूर्व विधायक जो के सच्चे तन-मन-धन से अलीगढ़ की सेवा में लगे हुए हैं उन्हें सम्मानित किया है।
सम्मानित करने वालों में सोसायटी के अध्यक्ष श्री इमरान राजा, मनीष शर्मा, राजू पार्षद, योगेंद्र पाल सिंह चौहान, ठाकुर विनय कुमार सिंह, सोनू माधवा, इसनेन, प्रकाश शर्मा, जाहिद परवेज, फैजान अहमद खान, अभिषेक, अरशद, अनस, सय्यद अहमद, मुकीम पहलवान, आदि लोग उपस्थित रहे।
                                    
                                    06/17/2020 02:05 PM