Aligarh
                                
                                    
अलीगढ़ - आज 14 लोगों की कोरोना वाइरस रिपोर्ट आई पॉजिटिव: लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का प्रकोप, 141 की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव।
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़: "कोरोना बुलेटिन" जेएन मेडीकल कॉलेज से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट,आज 14 केस निकले पॉजिटिव।
डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज से आज दिनांक 16/6/2020 को 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह हैं:-
*1- 36 वर्षीय व्यक्ति जेल रोड।*
*2- 27 वर्षीय युवती अम्बेडकर नगर(सिद्धार्थ नगर।*
*3- 63 वर्षीय व्यक्तिअम्बेडकर नगर(सिद्धार्थ नगर।*
*4-दो वर्षीय बालिका अम्बेडकर नगर(सिद्धार्थ नगर।*
*5-दो वर्षीय बालिका अम्बेडकर नगर(सिद्धार्थ नगर।*
*6-35 वर्षीय महिला सिखारन खैर।*
*7-32 वर्षीय व्यक्ति कनवरीगंज देहलीगेट।*
*8-35 वर्षीय व्यक्ति प्रेमपुर खैर।*
*9-39 वर्षीय व्यक्ति रामघाट रोड।*
*10-48 वर्षीय व्यक्ति आवास विकास आगरा रोड।*
*11-32 वर्षीय महिला आवास विकास आगरा रोड।*
*12-35 वर्षीय महिला (तहसील स्तरीय अधिकारी की पत्नी)।*
*13-8 वर्षीय बालिका (तहसील स्तरीय अधिकारी की बेटी)।*
*14-23 वर्षीय युवक सराय वृंदावन आगरा रोड।*
डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
                                    
                                    06/16/2020 04:40 PM