Aligarh
                                
                                    
"जन शक्ति क्रांति" ने फैजान अहमद खान को किया सम्मानित: लॉकडाउन में सही खबरें व सच्चाई दिखाने पर किया सम्मानित।
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़: आज जनशक्ति क्रांति अखबार व वेब पोर्टल के संपादक फरहत अली खान ने जमालपुर के मलिक जिम में स्थित कार्यालय पर पत्रकारों को सम्मानित किया, उन्होंने लॉकडाउन के समय जनता के लिए अच्छे कार्य और सच्चाई दिखाने वाले पत्रकारों जो कोरोनावायरस से अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक सही खबरें पहुंचाएं उसी को देखते हुए संपादक फरहत अली खान ने पत्रकारों को हार-मालाएं पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संपादक जनशक्ति क्रांति फतेह अली खान व संपादक सहाफत उर्दू अखबार के संपादक डॉ एम०यू०खान ने फैजान अहमद खान को हार माला-पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
सम्मानित किए गए पत्रकार एम०यू खान,जाकिर भारती, फैजान अहमद खान,अली, श्रवण काके, शान मोहम्मद, बंगाली बाबा, यामीन, मेराज जुनैद, इमरान,मेहंदी, अबू हुरैरा आदि सम्मानित किए गए।
                                    
                                    06/15/2020 01:23 PM