Aligarh
504 पुरुष बंदी 04 महिला बंदी व 09 जेल स्टाफ के परिजनों समेत कुल 518 लोगों को कोविडशील्ड की प्रथम डोज़ लगाई गई: मात्र 31 बंदी शेष।
अलीगढ़। प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदियों को कोवेट संक्रमण से बचाव हेतु निर्गत विभिन्न शासनादेशों का कारागार मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशानिर्देशों के अनुक्रम में जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध 18 वर्ष से ऊपर के लगभग सभी बंदियों का आज 17 जुलाई 2021 की अद्यतन स्थिति के अनुसार टीकाकरण कराया जा चुका है, जिसमें अब तक 3552 पुरुष बंदी व 151 महिला बंदी प्रथम डोज़ से व 529 पुरुष बंदी व 70 महिलाएं बंदी कोविड-19 वैक्सीन की दितीय डोज़ से लाभान्वित हो चुके हैं।
अद्यतन स्थिति के अनुसार कारागार में वर्तमान में निरुद्ध 3759 के सापेक्ष नव प्रवेशी कुल मात्र 31 बंदी टीकाकरण हेतु शेष हैं, जिनके लिए जल्द ही टीकाकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी, टीकाकरण से लाभान्वित सभी बंदी पूर्ववत स्वस्थ हैं।
आज दिनांक 17 जुलाई 2021 आयोजित टीकाकरण शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से श्रीमती राखी वाष्णेय (एएनएम) व श्रीमती वैशाली सिंह (एएनएम) द्वारा 504 पुरुष बंदी 04 महिला बंदी व 09 जेल स्टाफ के परिजनों समेत कुल 518 लोगों को कोविडशील्ड की प्रथम डोज़ लगाई गई।
इस अवसर पर कारागार के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ शाहरुख रिजवी, फार्मासिस्ट दिनेश वर्मा, व आनंद कुमार पांडे किसी भी तरह की चिकित्सीय आकस्मिता से निबटने हेतु समस्त आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों के साथ टीकाकरण शिविर पर उपस्थित रहे तथा इस हेतु कारागार की एंबुलेंस व अतिरिक्त पुलिस बल को कारागार प्रशासन द्वारा लगातार अलर्ट पर रखा गया।
प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु जेलर श्री पी के सिंह व डिप्टी जेलर श्री आफताब अंसारी, श्री राजेश कुमार राय, श्री सुरेश कुमार व श्री राकेश त्रिवेदी लगातार शिविर का निरीक्षण करते रहे। इस दौरान टीकाकरण शिविर के व्यवस्थित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न होने पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित टीकाकरण शिविर के आयोजन में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसके आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले राइटरों व नंबरदार बंदियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मिश्र द्वारा कोविड-19 से बचाव के संबंध में कोविड-19 टीके का महत्व बताते हुए इसकी भूमिका पर सभी बंदियों को अपने संबोधन के द्वारा जागरूक भी किया गया तथा समस्त बंधुओं के उत्तम स्वास्थ्य हेतु मंगल कामनाएं भी की गई।
07/17/2021 05:54 PM