Aligarh
अलीगढ/ सभी को विदित है कि अलीगढ़ से देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आंदोलन 2019 में विधवत आरंभ किया गया जो देश के 11 राज्यों के 45 शहरों में वहां की ब्रांच द्वारा चलाया गया .ये आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से भी आरंभ किया गया 11 जुलाई 2019 को एक रैली जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के लिए निकाली गई ,उसके बाद सड़कों पर जन जागरण के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया,
इस जनसंख्या नीति के माध्यम से जनता को यह बताया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति या 2 बच्चे से ज्यादा करेगा तो उसे विभिन्न सरकारी सुविधाओं वाह सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ेगा , यह नाकाफ़ी है,
जो भी देश का नागरिक एक बच्चे के बाद नसबंदी करवा लेगा वह बहुत सारी सरकारी सुविधाओं और छूट का अधिकारी होगा इन सब लोगों के चलते एक धर्म विशेष के लोग इसका अनुपालन करेंगे और उनकी जनसंख्या दिन-ब-दिन कम होती जाएगी परंतु एक दूसरे धर्म विशेष के लोग जिनके धर्म में नसबंदी या अन्य परिवार नियोजन के तरीके नहीं अपनाएंगे तो की यह सब उनके धर्म में वर्जित है और ऊपर वाले की देन के आड़ में जनसंख्या की वृद्धि करते रहेंगे।
यूपी सरकार ने जनता से राय मांगी है की अगर वह इन प्रावधानों में कुछ और प्रावधान शामिल करना चाहते हो तो
हमारी टीम सभी जनमानस से अनुरोध करती है कि सभी लोग वोट के अधिकार को समाप्त करने के लिए दिए गए ईमेल address पर ईमेल करें
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या कानून प्रक्रिया शरू कराए जाने पर मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद:
अलीगढ/ सभी को विदित है कि अलीगढ़ से देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आंदोलन 2019 में विधवत आरंभ किया गया जो देश के 11 राज्यों के 45 शहरों में वहां की ब्रांच द्वारा चलाया गया .ये आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से भी आरंभ किया गया 11 जुलाई 2019 को एक रैली जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के लिए निकाली गई ,उसके बाद सड़कों पर जन जागरण के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया,
समय-समय पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए ज्ञापन भी दिए गए।
इस आंदोलन के फलस्वरूप देश के कई राज्यों की सरकारों ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जनसंख्या नीति बनाने का फैसला किया है जैसे असम और बिल्कुल अभी उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने जनसंख्या नीति घोषित की है यह स्वागत योग्य है
इस जनसंख्या नीति के माध्यम से जनता को यह बताया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति या 2 बच्चे से ज्यादा करेगा तो उसे विभिन्न सरकारी सुविधाओं वाह सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ेगा , यह नाकाफ़ी है,
इसलिए हमारी सरकार से मांग है की सरकार इन सारे प्रावधानों के साथ सभी प्रकार का वोट का अधिकार समाप्त करें अगर कोई 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करें तो उसके वोट के अधिकार समाप्त किए सिर्फ इन्हीं प्रावधानों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण नहीं किया जा सकता
जो भी देश का नागरिक एक बच्चे के बाद नसबंदी करवा लेगा वह बहुत सारी सरकारी सुविधाओं और छूट का अधिकारी होगा इन सब लोगों के चलते एक धर्म विशेष के लोग इसका अनुपालन करेंगे और उनकी जनसंख्या दिन-ब-दिन कम होती जाएगी परंतु एक दूसरे धर्म विशेष के लोग जिनके धर्म में नसबंदी या अन्य परिवार नियोजन के तरीके नहीं अपनाएंगे तो की यह सब उनके धर्म में वर्जित है और ऊपर वाले की देन के आड़ में जनसंख्या की वृद्धि करते रहेंगे।
इसका सीधा असर भविष्य में होने वाले ग्राम डेमोग्राफिक प्रतिशत पर पड़ेगा डेमोग्राफिक चेंज का मतलब है कि जो भारत के मूल निवासी हैं उनका जो धर्म है वह चेंज हो जाएगा जो मूल निवासी है वह अल्पसंख्यक हो जाएंगे और धर्म विशेष के लोग जो इस समय अल्पसंख्यक है वह बहु संख्यक हो जाएंगे,
यूपी सरकार ने जनता से राय मांगी है की अगर वह इन प्रावधानों में कुछ और प्रावधान शामिल करना चाहते हो तो
स्टेटलॉकमीशन2018@जीमेल.कॉम पर अपने सुझाव ईमेल कर सकते हैं
हमारी टीम सभी जनमानस से अनुरोध करती है कि सभी लोग वोट के अधिकार को समाप्त करने के लिए दिए गए ईमेल address पर ईमेल करें
अगर कोई परेशानी ईमेल करने में अथवा विचारों को सरकार तक पहुंचाने में हो रही हो तो हमारी टीम के मेंबर शहर के विभिन्न स्थानों पर मौजूद है उनसे फोन द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है और अपने विचार सरकार तक पहुंचाने में आप सहायक हो सकते हैं
1.मूलचंद हॉस्पिटल , डीएवी इंटर कॉलेज के ठीक सामने जीटी रोड अलीगढ़ 9837012455
2.प्रज्वल दीप मेडी सेंटर सागवान सिटी के सामने अलीगढ़
9170410001
3.विद्या क्लीनिक एटा चुंगी बाईपास रोड 8923515047
4. हरी हॉस्पिटल सारसौल पुलिस चौकी के सामने जीटी रोड अलीगढ़ 9897554531
5.क्लीनिक डॉ महेश चंद वार्ष्णेय , निकट एचडीएफसी , रामघाट रोड,अलीगढ़ ।
प्रेसवार्ता के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून आंदोलन के संयोजक डॉ दीपक कुमार, डॉ मधु आँधीवाल ,डॉ महेश वार्ष्णेय डॉ दीपक सक्सेना राज सक्सेना,अर्जुन सक्सैना एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
07/16/2021 11:34 AM