Aligarh
किसान आंदोलन के समर्थन में गोंडा अलीगढ़ रोड पींजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान।: गोंडा अलीगढ़
किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पींजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।किसानों ने कहा मोदी सरकार मे महंगाई चरम सीमा पर है डीजल पेट्रोल रसोई गैस आदि पर रेट बढ़ाकर किसान गरीब मजदूर को बर्बाद करने का काम सरकार ने किया।
समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा आज किसान गरीब मजदूर भुखमरी के कगार पर है। मोदी सरकार ने तीन किसान विरोधी बिल लागू कर किसान की जमीन छीनने का काम किया है ।हम सरकार की इस मंशा को पूरी नहीं होने देंगे। किसान की जब फसल विकती है तो कोडीयो में जब उद्योगपतियों के पास पहुंच जाती है।
तो रेट आसमान छू जाते हैं ।मोदी सरकार किसान गरीब मजदूरों को भिखारी बनाने का काम कर रही है ।धरना स्थल पर चौधरी नत्थी सिंह चौधरी बलबीर सिंह बच्चू सिंह बघेल भूपेंद्र जैन उदय वीर सिंह गुलबीर सिंह पहलवान मांगीलाल अहेरिया बिल्लू रवी चौधरी सतीश चौधरी लोकेश बाल्मिक संजय बाबा स्वामी प्रेमानंद जी लोकेश चौधरी आदि लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।
विनोद कुमार/अलीगढ़
07/15/2021 12:04 PM