Aligarh
किसान आंदोलन के समर्थन में गोंडा अलीगढ़ रोड पींजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान।: गोंडा/अलीगढ़
किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पींजरी पैंठ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान किसानों ने कहा मोदी सरकार किसान गरीब मजदूर विरोधी है किसानों के खिलाफ तीन तीन किसान विरोधी बिल लागू किए वही रसोई गैस सरसों तेल डीजल आदि के रेट बढ़ाकर गरीब किसान मजदूरों को तबाह करने का काम किया है।
युवा राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश महासचिव चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने मोदी सरकार से मांग की है कि किसानों का बकाया गन्ने का भुगतान किया जाए और उचित मूल्य दिया जाए पेट्रोल डीजल रसोई गैस सरसों तेल आदि के रेट कम किए जाएं उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दलों के नेताओं द्वारा महिलाओं के चीर हरण की न्यायिक जांच कर सख्त कार्यवाही की जाए किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली खाद पदार्थों पर बढ़ते मूल्य बढ़ती बेरोजगारी
कोरोना के दौरान छोटे दुकानदार व्यापारियों के बिजली बिल माफ कीये जाय।
कोरोना के कारण जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए हमारे देश का किसान ही देश की रीड की हड्डी है आप को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए जब किसान ही अन्न पैदा नहीं करेगा तो आपके उद्योगपति भूखे मर जाएंगे चाहे कोई किसी पार्टी में हो चाहे किसी धर्म का हो हर व्यक्ति किसान का पैदा किया हुआ अन्न खाता है
इसलिए देश के अन्नदाता ओं की मांगें सरकार को मान लेनी चाहिए धरना स्थल पर मुरारी लाल शर्मा सुखबीर सिंह ठेनुआ विनोद कुमार संजू बाबा लोकेश बाल्मीकि पप्पू सिंह अचल सिंह बारिश खान हेतराम विशंभर खान महेंद्र सिंह बघेल गीतम चौधरी नरेंद्र सिंह कुलदीप चौधरी नारायण सिंह दिवाकर आदि काफी लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।
विनोद कुमार/अलीगढ़
07/12/2021 02:18 PM