Aligarh
जाट समाज देश की 36 बिरादरीयों का करता है सम्मान स्वाभिमान की खातिर सर कटा सकताहै लेकिन झुका नहीं सकता- सत्तो चौधरी: गोंडा/अलीगढ़
जाट समाज देश की 36 बिरादरीयों का करता है सम्मान स्वाभिमान की खातिर सर कटा सकता है लेकिन झुका नहीं सकता- सत्तो चौधरी
किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा अपनी मांगे मनवाने तक देते रहेंगे धरना मनवा कर रहेंगे देश के अन्नदाताओं की मांगे। वही अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने सपा नेता अबू आजमी द्वारा जाटों के खिलाफ दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की अबू आजमी ने मुजफ्फरनगर दंगों के लिए जाटों को जिम्मेदार ठहराते हुए मुसलमानों से माफी मांगने को कहा था
हम अबू आजमी को बता देना चाहते हैं। हमारा जाट समाज देश की 36 बिरादरी यों का सम्मान करता है ।लेकिन कहीं कॉम के स्वाभिमान की बात आती है ।तो जाट सर कटा सकता है लेकिन झुका नहीं सकता इतिहास गवाह है। देश को आजाद कराने की खातिर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थे।
लेकिन झुके नहीं थे। जाटों को देवता भी इसीलिए कहा जाता है। कि हमारी जाट कॉम बहुत भोली है। वह कभी किसी का अपमान नहीं चाहती लेकिन अपने मान सम्मान और हक के लिए लड़ने से पीछे भी नहीं हटती।
धरना स्थल पर लक्ष्मण सिंह यादव ज्ञानेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह नुनेरा राजेश सोनू मनोज नगला कुंजी सोनू चंद्रपाल यादव मनीष यादव करहला धर्मेंद्र सिंह काका जीतू चौधरी पीपली स्वामी प्रेमानंद जी मुस्ताक खान शमशाद खान चौधरी नत्थी सिंह सोनू नौहवार महिपाल सिंह नोहवार रूपेंद्र जैन बनवारी लाल बघेल नीरज सिसोदिया आदि काफी लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।
विनोद कुमार/अलीगढ़
07/11/2021 11:52 AM