Aligarh
अलीगढ़: कोरोना काल में लगी साप्ताहिक बंदी में जानिए अलीगढ़ के बाजार के खुलने का समय: कोविड-19 की तादाद भी होई शुन्य। तीसरी लहर की संभावना पर मैक्सफोर्ट अस्पताल ने कसी कमर ।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिए है कि शनिवार व रविवार को प्रातः 7 बजे 11 बजे तक दूध,फल,सब्जी व किराना की दुकानें खुलेंगी तथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक दूध,फल,सब्जी की दुकाने खुलेंगी।
अलीगढ़ जनपद में कोई पॉजिटिव नही-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-5925
RT-PCR-2528
CBNAAT-00
TRUENAT-00
ANTIGEN-3397
बाहर से आने वाले जरूर कराएं अपनी जांच
जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह ने लोगों से अपील की है कि कड़ी मेहनत और जनता के सहयोग के बाद जिले के लिए कोरोना मुक्ति का समय आया है जनता अपना व अपनों का अभी भी ख्याल रखें बाहर से आने वाले लोग अपनी जांच जरूर कराएं।
आंकड़ों पर एक निगाह
👉21275 कोरोना मरीज पहली और दूसरी लहर में जिले में मेले।
👉11710 मरीज पहली लहर (जनवरी 2020 से मार्च 2021) में मिले।
👉9565 कोरोना मरीज दूसरी लहर (मार्च 2021 से जुलाई तक) मैं मिले।
👉 1100927 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच अब तक हुई।
👉227313 लोग कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए खोजे गए ।
👉108 मरीजों की मौत कोरोनावायरस से जिले में हुई।
👉1.94 प्रतिशत औसतन कोरोनावायरस पॉजिटिविटी रेट जिले में रही।
👉99.49 प्रतिशत रिकवरी रेट जिले में दर्ज की गई।
तीसरी लहर की संभावना पर मैक्सफोर्ट अस्पताल ने कसी कमर
केंद्र-राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की तैयारी व रूपरेखा में कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित प्रसिद्ध अस्पताल मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ तैयारियां तेज कर दी हैं, और 40 वर्षीय बाल रोग विशेषज्ञ एवं गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर चितरंजन सिंह ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों पर बेहद गंभीरता से काम कर रहे है जिसमें इमरजेंसी व्यवस्था, PICU बच्चों का गहन चिकित्सा इकाई कक्ष, आईसीयू व्यवस्था, हार्ट, न्यूरो, सर्जरी, ट्रोमा, पॉइजनिंग, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, डिलीवरी, सिजेरियन आदि आधुनिक मशीनों एवं प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा व्यवस्थाओं को मरीज के इलाज के लिए और भी बेहतर प्रयास एवं सकुशल इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है।
07/09/2021 06:49 PM