Aligarh
थाना गोण्डा क्षेत्र के गांव नगला फकीरा में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।: गोंडा अलीगढ़
अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नगला फकीरा में दो बाइक आमने-सामने टकरा गई ।जिसमें कस्बा निवासी दीपक पुत्र गिर्राज सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी।
पल्सर बाइक up81CR0470पर सवार था ।दूसरी बाइक पर सवार युवक की गंभीर हालत बनी हुई है जिसे निजी वाहन से अलीगढ़ अस्पताल भिजवाया गया है ।मृतक के दो भाई और एक बहन है ।जिनमें वह सबसे बड़ा था जिसके पिता की भी मृत्यु करीब 10 वर्ष पहले हो चुकी है इस समय परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा था ।
मृतक की शादी 8 माह पूर्व जट्टारी निवासी 22 वर्षीय विद्या से हुई थी ।घटना की जानकारी होने पर मुरबार में शोक की लहर दौड़ गई और सारी मार्केट बंद हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है माँऔर पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
विनोदकुमार/अलीगढ़
07/07/2021 01:37 PM