Aligarh
पहले जाट समाज को दिया धोखा अब किसानों को भिखारी बनाने पर अड़ी मोदी सरकार - सत्तो चौधरी:
जिला अलीगढ के ब्लॉक गोंडा में आज किसान आंदोलन के समर्थन में 6 जुलाई मंगलवार को अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ निश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान किसानों ने कहा जब जब किसान का खेती का काम शुरू होता है।
तब तब सरकार डीजल के रेट में बढ़ोतरी व बिजली कटौती कर किसान को रुलाने का काम करती है अब किसान धान की रोपाई कैसे करें आज किसान भुखमरी के कगार पर है लेकिन सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है वहीं समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बताया मोदी जी सरकार ने पहले जाट समाज को धोखा दिया आज किसान गरीब मजदूर को भिखारी बनाने पर अड़ी है।
यूपीए सरकार ने 2 मार्च 2014 जाट समाज को केन्द्र ओबीसी में शामिल किया उसके बाद हजारों युवाओं को केंद्र में नौकरी मिली उसके बाद मोदी जी की सरकार केंद्र में आई तो 15 मार्च 2015 को उच्चतम न्यायालय द्वारा 9 राज्यों के जाटों के आरक्षण की अधिसूचना रद्द कराने का काम किया नोकरी मे लगे सभी वच्चो को नौकरी से हटाने का काम किया श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 से पहले जाट समाज के प्रतिनिधियों को 8 फरवरी 2017 में दिल्ली बुलाकर वायदा किया कि जाट समाज की सभी मांगें पूरी की जाएंगी यह जुमले बाजो की पार्टी है।
अब जनता इनको जान चुकी है 2022 में देगी इनको वोट की चोट देकर जवाब धरना स्थल पर रामप्रकाश सिंह हरेंद्र सिंह ठाकन लाल यादव स्वामी प्रेमानंद बच्चू सिंह बघेल वोदा कश्यप सुखबीर सिंह ठेनुआ नरेंद्र सिंह कामिल खान राजीव सिसोदिया आदि काफी लोग मौजूद रहे।
विनोद कुमार/अलीगढ़
07/07/2021 12:34 AM