Aligarh
Exposed News ने कोरोना योध्दा डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी CMO को किया सम्मानित: जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर किया सम्मानित।
अलीगढ़ । जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभाग का कार्यभार संभालने वाले डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी की नियुक्ति तब हुई जब विदेशों में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा था और चीन के वुहान सिटी के बाद इटली, फ्रांस, अमेरिका सहित बड़े-बड़े देशों का बुरा हाल था और कोरोनावायरस ने लोगों को तेजी से अपनी जकड़ में ले कर मौत की नींद सुलाना चालू कर दिया था, तभी 9 अप्रैल 2020 को अलीगढ़ में भी कोरोनावायरस कोविड-19 का पहला मामला सामने आया जोकि फिरोजाबाद का युवक अलीगढ़ में जमात में आया हुआ था, तभी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी ने अपने पूरे महकमे को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए रवाना किया और एक रणनीति के तहत अलीगढ़ शहर के विभिन्न इलाकों में रोजाना अभियान चलाकर लोगों की कोविड-19 जांच कराई और पॉजिटिव पाए गए लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें रहने खाने और इलाज की फर्स्ट क्लास सुविधा मुहैया कराई गई, उसके साथ-साथ जो लोग सरकारी अस्पताल में नहीं जाना चाहते थे उनके लिए प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था कराई।
डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी मुख्य चिकित्सक अलीगढ़ ने एक ऐसा संघर्ष भरा योगदान अलीगढ़ वासियों को दिया है जिसका शुक्रिया अदा कोई भी नहीं कर सकता परंतु इसी क्रम में एक्सपोज़ न्यूज़ ने आज ऐसे व्यक्ति को सम्मानित किया है जो सच में अलीगढ़ की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू एवं प्रमुखता से उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाने का कार्य किया है, चाहे पहली कोविड-19 की लहर हो या फिर कोविड-19 की दूसरी लहर हो बीपी सिंह कल्याणी ने हिम्मत नहीं हारी और कोरोना को अलीगढ़ से हराने का काम एक जंग के रूप में किया उन्होंने अपने सभी चिकित्सकों एवं डॉक्टरों और नर्सों आदि की टीम बनाकर जिलेभर में बेहतर सेवाएं देने का काम कोरोना काल में किया।
ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की भारी कमी के चलते जब लोग बेहद परेशान थे और केवल कासिमपुर ऑक्सीजन प्लांट चालू था तब भी सीएमओ ने जिले भर में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भरवाने की व्यवस्था तुरंत चालू कराई और लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का कार्य प्रमुखता से किया ओर तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सभी अस्पतालो में मिनी ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाए एवं प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए आदेशित किया।
मरीजों के परिजन जब इंजेक्शन के लिए परेशान थे तब भी सीएमओ बीपी सिंह कल्याणी ने सभी मरीजों को इंजेक्शन उपलब्ध कराएं और कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्रमुख दवाएं भी कोरोना काल में उपलब्ध कराएं जो कि एक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य उनके द्वारा किया गया।
दूसरी लहर कोरोनावायरस की कंप्लीट होने के बाद डॉक्टर बी पी सिंह ने अलीगढ़ जिले में लगभग सभी क्षेत्रों की जनता को कोरोनावायरस से बचाव के लिए बनी वैक्सीन कोविड शील्ड एक लक्ष्य के रूप में लगवा कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और वह इस लक्ष्य को पूरा करने मैं वह अपनी टीम के साथ जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
सीएमओ डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए भी जिले स्तर पर कार्य कर रहे हैं और वह जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने और अस्पतालों पर नियंत्रण रखने का कार्य अपनी टीम के साथ मिलकर कर रहे हैं जो के शासन के निर्देश अनुसार तीसरी लहर पर कार्य संपूर्ण किया जाएगा।
एक्सपोज़ न्यूज़ के संचालक एवं एडिटर फैजान खान की सीएमओ कार्यालय पर डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी सीएमओ से लंबी वार्ता हुई एवं कोविड-19 वैक्सीन व स्वास्थ्य कैंप लगाने पर भी चर्चा हुई, उसके बाद एक्सपोज न्यूज़ टीम ने गुलाब के फूलों की हार मालाएं पहनाकर एवं कोरोना योध्दा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर ठाकुर जितेंद्र सिंह, जाकिर भारती, दानिश शेरवानी, यासिर अराफात, जोहेब खान आदि ने हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
07/05/2021 07:56 PM