Aligarh
भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम (ब्रज उत्तर प्रांत) ने डॉक्टर सूरज प्रकाश की 101 जयंती पर किया पौधारोपण:
अलीगढ/भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की 101 जयंती पर सेवा* पखवाड़ा आयोजन के अंतर्गत छटवें कार्यक्रम सुरेन्द्र नगर, निकट केशव वाटिका,अलीगढ़ पर पौधरोपण कार्यक्रम काआयोजन किया गया ।
पौधरोपण में कदम्ब,अशोक, पीपल,इलोस्टोनिया, जामुन आदि के पौधे लगाये गए।
कार्यक्रम में ब्रज उत्तर प्रान्त के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार वार्ष्णेय, प्रान्तीय संघटन मंत्री श्री राजेस पालीवाल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
शाखा अध्यक्ष श्री शिव शंकर वार्ष्णेय "शिवजी",शाखा सचिव रवीन्द्र वार्ष्णेय "राष्ट्रीय",कोषाध्यक्ष श्री सुधाकर कुलश्रेष्ठ,, संस्कार प्रमुख श्रीमती क्षमा वार्ष्णेय, श्री योगेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, श्री विशाल प्रताप सिंह,श्री काली चरन शर्मा, श्री मोनू जी श्री दिवाकर कुलश्रेष्ठ आदि ने पौधरोपण में सहायता कर उपस्थिति रहे।
07/05/2021 10:26 AM