Aligarh
थाना अध्यक्ष गोंडा अनिल कुमार ने किया वृक्षारोपण।: गोंडा/अलीगढ़
जिला अलीगढ के ब्लॉक गोंडा थाने में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने नीम का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्राचीन काल से ही मनुष्य और प्रकृति का सबंध बहुत घनिष्ठ रहा है । भोजन से लेकर आवास तक मनुष्य अपनी सभी जरूरत प्रकृति से पूरी करता था ।
क्योकि वृक्षों ने मनुष्य को खाने के लिए फल, ईंधन के रूप मे लकड़ी और तन ढकने के लिए पत्ते दिये थे ।इसके बाद धीरे-धीरे मनुष्य का विकास होने लगा और वह आधुनिकता की और बढ़ने लगा । परंतु विकास और आधुनिकता की दौड़ मे मनुस्य पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुचाने लगा । उसने वृक्षों की अंधाधुंध कटाई करना शुरू करदी और देखते-ही-देखते कई वनों को समाप्त कर दिया।
लेकिन वृक्षो की कमी की वजह से आज हमें कभी अकाल तो कभी सुनामी जैसी स्थितियाँ देखने को मिलती हैं ।ग्लोबल वार्मिग जैसी घटनाएं भी वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से ही होती है । इन सभी प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए ही हमें पेड़ लगाने की जरूरत है ।वृक्षो को सुरक्षित रखने के लिए हमे वृक्षारोपण की आवश्यकता है । क्योंकि वृक्षो के बिना हमारा जीवन शून्य है । अगर हम इसी तरह अंधाधुन वृक्षों को काटते रहेंगे तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा ।
जब प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा तब पृथ्वी का संपूर्ण वातावरण दूषित और अशुद्ध हो जाएगा । इसकी वजह से एक समय ऐसा आएगा कि हम ठीक से सांस भी नहीं ले पाएंगे । इसीलिए हमे वृक्षारोपण की आवश्यकता है । पेड़ो से हमे कागज और लकड़ियो के रूप ईंधन प्राप्त होता है । इसके अलावा पेड़ भूमि का कटाव होने से रोकते है । जिससे हमारी जमीने बंजर नहीं बनती । इसके लिए भी वृक्षारोपण जरूरी है । इस मौके पर समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।
विनोद कुमार/अलीगढ़
07/04/2021 02:59 PM