Aligarh
अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले जयवीर सिंह ने विद्यालयों में पौधारोपण किया: बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे मौजूद।
अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर आज रविवार को अलीगढ़ के समस्त क्षेत्रों में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम बढ़ चढ़कर मनाया जा रहा है, जिसमें अलीगढ़ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लाखों पौधे लगाकर जीवन यापन में अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर जीवन को सरल बनाने के कार्य भी बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज श्री जयवीर सिंह विधान परिषद सदस्य द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुधियाल छेरत में पौधारोपण किया। इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ०लक्ष्मी कांत पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार खंड शिक्षा अधिकारी / ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक ताहिरा बेगम व समस्त अधयापक आदि उपस्थित रहे।
07/04/2021 01:37 PM