Aligarh
वन महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब- महापौर, शहर विधायक, कोल विधायक व पार्षद अधिकारी/कर्मचारियों ने लगाये रिकॉर्ड वृक्ष: महापौर और नगर आयुक्त की पहल कब्जा मुक्त भूमि ग्रीन लैंड के रूप में होगी डवेलप।
अलीगढ़। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप संपूर्ण प्रदेश में 30 करोड़ वृक्ष लगाकर उत्तर प्रदेश को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अलीगढ़ नगर निगम द्वारा रविवार को ऐतिहासिक वन महोत्सव में एक दिन में रिकॉर्ड वृक्ष लगाकर अपने लक्ष्य को पूरा किया बृहद वृक्षारोपण में 1800 पेड़ लगाए गए।
महापौर मोहम्मद फुरकान और नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने वन महोत्सव को ऐतिहासिक और रिकॉर्ड वृक्ष लगाने के लिए यादगार बनाने के उद्देश्य से धौर्रा माफी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों को सिटी फॉरेस्ट के रूप में डिवेलप करने का निर्णय लिया।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा वन महोत्सव का आयोजन पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय पहल है इसलिए इस पहल को नगर निगम पूरे साल उत्सव की तरह मनाएगा उन्होंने बताया कब्जा मुक्त भूमि के साथ-साथ नगरीय तालाब/पोखर के किनारे पार्को, सड़क किनारे आम अमरूद पीपल बरगद नीम सहजन यूकेलिप्टस, अशोक आदि प्रजातियों के पेड़ शहर वासियों के सहयोग से लगाए जाएंगे ताकि अलीगढ़ का हर कोना कोना प्रदूषण मुक्त और हरा भरा दिखाई दे।
महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा मुल्क को हरा भरा बनाने के लिए कम से कम महीने में एक दिन वन महोत्सव का आयोजन किया जाए हर शहरवासी अगर एक पेड़ लगाते हैं तो निश्चित रूप से मुल्क और प्रदेश हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनेगा हमें सीख लेनी होगी पेड़ काटने से होने वाले नुकसान और ऑक्सीजन कमी से हमने बहुत कुछ खोया है।
विधायक शहर संजीव राजा ने बरगद और नीम का पेड़ लगाते हुए कहा प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिजनों की स्मृति में एक पेड़ लगाकर उसे परिवार के सदस्य के रूप में जीवन देखभाल करने का करने का संकल्प लेना चाइये।
विधायक कोल अनिल पाराशर ने नीम और पीपल और का पेड़ लगाते हुए कहा प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी की सराहनीय पहल है निश्चित रूप से इस पहल से प्रदेश हरा भरा प्रदेश और प्रदूषण मुक्त बनेगा ।
वार्ड नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद ने बताया नगर निगम द्वारा इस वर्ष निर्धारित वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है धौर्रामाफी सहित अन्य स्थानों पर नगर निगम द्वारा निरंतर पेड़ लगाए जाएंगे
रविवार को धौर्रा माफी में ऐतिहासिक वन महोत्सव के तहत आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर मोहम्मद फुरकान शहर विधायक संजीव राजा कोल विधायक अनिल पाराशर पार्षद मोहम्मद शाकिर पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद अफजाल, नदीम अहमद नामित पार्षद रीता राजपूत अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा मुख्य नगर लेखा परीक्षक जंग बहादुर सिंह सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी साहब अभियंता सिब्ते हैदर, अवर अभियंता अमरीश वर्मा धर्मवीर सिंह, बीआरओ महापौर नौशाद आलम, अहसान रब शहज़ाद, दानिश शेरवानी, यासिर अरफात, जुहेब खां ने अपने-अपने नाम का वृक्ष लगाया और जीवन भर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
07/04/2021 08:26 AM