Aligarh
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने डॉक्टर दिवस व सीए दिवस पर डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट का किया सम्मान:
अलीगढ /रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस और सीए दिवस पर डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंट के सम्मान में समारोह का आयोजन हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शाखा के संरक्षक प्रभात वार्ष्णेय रजनीश ने 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज का दिवस डॉक्टर विधानचंद्र राय जिनका जन्म दिन औऱ पूण्य तिथि 1जुलाई थी उनके चिकित्सा जगत में की गयी सेवाओं और योगदान को याद करते हुए आज का यह दिवस हम डॉक्टर दिवस के रूप में मनाते हैं ।
विवेकानंद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष सीए गौरव वार्ष्णेय ने करोना काल में डॉक्टरों के द्वारा किए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका सम्मान करते हुए परिषद को गर्व की अनुमति महसूस हो रही है।
वही शाखा के संरक्षक सीए विजय कुमार ने आज के दिवस को चार्टर्ड अकाउंट दिवस के रूप में मनाने के बारे में प्रकाश डाला और कहा निश्चित रूप से आज भारतीय अर्थव्यवस्था में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का बहुत बड़ा योगदान रहता है।
इस समारोह मैं श्री अतुल गुप्ता सीए प्रतीक अग्रवाल ,सीए विकास , सीए रोहित खंडेलवाल , सीए हरिवंश राय सहाय ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
सम्मानित होने वाले डॉक्टर अनुराग पाराशर ,डॉ अमित आर्य, डॉक्टर पीयूष वार्ष्णेय , डॉक्टर चंद्रशेखर वार्ष्णेय ऋषि उपस्थित रहे।
परिषद की ओर से राजीव कृष्ण वार्ष्णेय राहुल गुप्ता एमसीएक्स ,विवेक गुप्ता पलक आकाशदीप वार्ष्णेय ,मनोज गुप्ता राजेश वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय अर्जुन सक्सेना, संजीव माहेश्वरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
07/01/2021 01:46 PM