Aligarh
डीएम अलीगढ़ के कड़े तेवर के चलते एसडीएम इगलास ने की बड़ी कार्यवाही,: इगलास के गोरई में संचालित अवैध हॉस्पिटल किये सील।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास श्री कुलदेव सिंह ने एमओआईसी इगलास के साथ मिलकर इगलास में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही में करते हुए सील किया।
एसडीएम इगलास श्री कुलदेव सिंह ने बताया कि आज एमओआईसी इगलास कुलदीप राजपुरी के साथ कस्बा गोरई में अवैध रूप से संचालित अमित नर्सिंग होम,चौधरी नर्सिंग होम, व छवि नर्सिंग होम पर कार्यवाही करते हुए सील कराया गया है। जिसमे नर्सिंग होम संचालक नर्सिंग होम से संबन्धित प्रपत्र दिखाने में असमर्थता जताई।
विनोद कुमार/अलीगढ़
06/30/2021 12:38 PM