Aligarh
बिजौली खंड स्तरीय बैंकर्स समिति BLBC की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।:
अलीगढ़ जिले के बिजौली ब्लॉक हेतू खंड स्तरीय बैंकर्स समिति BLBC की बैठक आयोजित की गई जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में एनआरएलएम् योजना के अन्तर्गत सीसीएल की शाखा वार समीक्षा की गई।
जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह जी द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों व बी एम एम से लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया! तथा क्रेडिट लिंकेज के ऑनलाइन आवेदनों को पोर्टल पर यथाशीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए !
तथा छोटी छोटी कमियों के कारण आवेदन, बल्कि कमी दूर कराकर आवेदन स्वीकृत करें।अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय द्वारा अन्य सभी योजनाओ के सी सी, डेयरी, मत्स्य पालन, दीन दयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना ,पी एम् स्वा निधि योजना, पीएमईजीपी ,ओ डी ओ पी तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आदि की समीक्षा की
तथा सभी लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। पीएनबी भुडिया,सलगवां तथा जिला सहकारी बैंक से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आने पर एलडीएम महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्ति की गई तथा उच्च अधिकरियों को पत्र जारी करने के निर्देश दिए, फसल बीमा योजना के संबंध में सभी शाखा प्रबंधकों को ऑप्ट आउट हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए!
तथा निर्धारित तिथि के पश्चात ऑप्ट आउट नहीं करने वाले अन्य सभी कृषकों का प्रीमियम काट कर पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। खंड विकास अधिकारी महोदय चिंता राम वर्मा जी द्वारा बैठक में बैंकर्स को खंड स्तर पर यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया !
तथा साथ ही लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में एनआरएलएम से डीएमएम जितेंद्र कुमार ,अग्रणी बैंक कार्यालय से प्रदीप कुमार , बैंक शाखाओं से आए शाखा प्रबंधक, ब्लॉक के सहा खंड विकास अधिकारी तथा NRLM के बीएमएम व अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
विनोद कुमार/अलीगढ़
06/30/2021 11:59 AM