Aligarh
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद ने खेरेश्वर मंदिर में आरो प्लांट लगवाया: बढ़ती गर्मी को देखते हुए अलीगढ़ वासियों के लिए जगह-जगह लगवा रहे पीने के लिए पानी के आरो प्लांट।
अलीगढ़। भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए अलीगढ़ के खैर रोड स्थित खेरेश्वर मंदिर पर समाजवादी पार्टी के नेता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद ने ठंडे पानी का चिल्लर आज सोमवार को लगवाया, समाजवादी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद ने भीषण गर्मी के इस मौसम में लोगों की प्यास बुझाने के लिए स्वामी हरिदास महाराज की पवित्र पुण्य स्थल खेरेश्वर धाम मंदिर पर ठंडे पानी का चिलर लगवाया सपा नेता ने अलीगढ़ में जगह-जगह ठंडे पानी के चिल्लर लगवाने का ना सिर्फ निर्णय लिया है बल्कि उन्होंने पार्टी कार्यालय से इस नेक काम की शुरुआत भी कर दी है जबकि इसी क्रम में उन्होंने थाना लोधा क्षेत्र के सिद्ध पीठ खेरेश्वर धाम मंदिर पर पानी का एक वॉटर कूलर लगवाया।
इधर इसी वाटर कूलर का आज यहां उद्घाटन संपन्न हुआ मंदिर कमेटी की तरफ से महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता का आभार व्यक्त किया और कहा कि चिलचिलाती गर्मी के इस मौसम मैं इस पुनीत कार्य की उपयोगिता कई गुना बढ़ जाती है सिद्ध पीठ खेरेश्वर धाम पर वाटर कूलर के उद्घाटन से जुड़े इस कार्यक्रम में यहां आचार्य गौरव शास्त्री, अब्दुल हमीद घोसी, गहराज सिंह, मनोज यादव, निलाभ भार्गव, शाकिर अली, पंडित सनी सारस्वत, सादुल अमीन, पंडित भीष्म शर्मा, गुलजार अहमद, पुनीत बघेल, अरमान अल्वी, आमिर चौधरी, नाजिम भाई, रंजीत चौधरी, संजय शर्मा सहित काफी तादाद में लोग उपस्थित रहे।
06/28/2021 07:05 PM