Aligarh
भारत विकास परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष सूरज प्रकाश का मनाया जन्मोत्सव:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम द्वारा संस्थापक व अध्यक्ष सूरज प्रकाश की 101 वी जयन्ती अलीगढ़ शिवम द्वारा संचालित भगवान नगर स्थित होमियोपैथिक चिकित्सालय पर शर्बत वितरण कर मनाई गई।
जन्मोत्सव में परिषद ने इतनी घोर गर्मी में ठंडा व मीठा शर्बत वितरण कर सेवार्थ का कार्य किया।
शर्बत वितरित करने में प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल कुमार वार्ष्णेय, प्रान्तीय जन सम्पर्क उप प्रमुख विकास मोहन वार्ष्णेय "भगतजी",प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख डॉ0 सुनील गुप्ता, प्रान्तीय मार्ग दर्शक श्री हरी शंकर अग्रवाल, शाखाअध्यक्ष शिव शंकर वार्ष्णेय "शिवजी" शाखा सचिव रवीन्द्र वार्ष्णेय "राष्ट्रीय", शाखा महिला संयोजिका हेमलता गुप्ता शाखा सह सचिव अनुज गुप्ता, हरी शंकर वार्ष्णेय, योगेन्द्र कुमार गुप्ता आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
श्याम बिहारी गुप्ता व राकेश कुमार शर्मा जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शाखा आपके सहयोग के लिए आभारी है।
06/27/2021 05:57 PM