Aligarh
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत:
अलीगढ़/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/थाना अकराबाद क्षेत्र के अंतर्गत हाईटेंशन लाइन से झुलस कर लाइनमैन की उपचार के दौरान मौत पुलिस ने सबको भेजा पोस्टमार्टम अलीगढ़ अकराबाद क्षेत्र के गांव आशा नगला निवासी 35 वर्षीय राजू उर्फ राजेंद्र पुत्र राम सिंह बिजली विभाग बोनेर फील्डर पर लाइनमैन था 20 जून को अधौन में शटडाउन लेकर तार जोड़ रहा था आरोप है कि तभी लाइन को चालू कर दिया से लाइनमैन 11000 की लाइन से चिपक गया और झुलस गया घटना घटित होते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस लाइनमैन को उपचार के लिए मेडिकल लिया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया मृतक अपने पीछे पत्नी नीतू पांच बेटा परिजनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है पोस्टमार्टम से घर ले जाकर जब समसान घाट के लिए अंतिम संस्कार करने से पहले ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया मृतक के परिवार को एक व्यक्ति को नौकरी की मांग की और 5 लाख मुआवजा की मांग की मौके पर अकराबाद प्रभारी पनेठी चौकी इंचार्ज कोल विधायक अनिल पाराशर पहुंच गए परिजनों की मांग मान ली गई है मौके पर ही 500000 का चेक परिजनों को सौंपा मृतक के बच्चों का भरण पोषण और शिक्षा का विधायक जी आश्वासन दिया है परिजनों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार कराया।
06/27/2021 05:42 PM