Aligarh
राजेन्द्र के.गोधा को भावभीनी श्रद्धांजलि:
जयपुर/ राष्ट्रीय दिगंबर जैन प्रतिनिधि महासंघ एवं अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के संयुक्त तत्वावधान में संगठन के अध्यक्ष एवं दैनिक समाचार जगत के संपादक श्री राजेन्द्र के. गोधा की पुण्य स्मृति में आनलाइन जूम पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । संगठन के कार्याध्यक्ष श्री मणीन्द्र जैन दिल्ली ने श्री राजेंद्र गोधा जी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।अन्य वक्ताओं में स. सिं. सुधीर जैन कटनी ,पूर्व आईपीएस श्री एस के जैन, विद्वत्परिषद के अध्यक्ष डॉ हुकमचंद भारिल्ल एवं पंडित अरुण कुमार शास्त्री, शास्त्री परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर श्रेयांसकुमार बड़ोत, अखिल भारतीय दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर जीवनलाल जैन सागर, महासभा के कार्याध्यक्ष श्री जमनालाल हपावत, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के श्री विनोद बाकलीवाल-मैसूर, पुलक चेतना मंच की डॉक्टर रिचा जैन नागपुर ,महिला महा समिति की श्रीमती शीला डोडिया, विद्वत् परिषद के महामंत्री डॉ सुरेन्द्र भारती बुरहानपुर, अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र जैन एडवोकेट अलीगढ़, सोशल ग्रुप के श्री हंसमुख गांधी इंदौर,समाज सेवी श्री अनूपचंद जी एडवोकेट फ़िरोज़ाबाद ,अथाई-आशा इंटरनेशनल की डॉक्टर इंदु जैन दिल्ली, महावीर जी के महामंत्री श्री महेन्द्र कुमार पाटनी तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ अखिल बंसल आदि ने श्री राजेन्द्र के गोधा के प्रति अपनी भावांजलि प्रकट करते हुए नम आंखों से उन्हें स्मरण किया। संचालनकरते हुए कोलकाता से जैन जनवाणी के संपादक श्री दिनेश दगडा ने विस्तार से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने उनके कार्य को आगे बढाने का संकल्प व्यक्त किया।
06/26/2021 05:47 PM