Aligarh
अलीगढ़ जिला कारागार में 18 से 44 वर्ष आयु के बंदियों को दी गई कोरोना वैक्सीन दवाई: वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र की मौजूदगी में 900 बंदियों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन।
अलीगढ़। शुक्रवार 25 जून 2021 को जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी अलीगढ़ के सक्रिय सहयोग से जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध 18 से 44 वर्ष की आयु समूह के अंतर्गत आने वाले 876 पुरुष बंदियों और 24 कारागार स्टाफ के परिजनों समेत कुल 900 लोगों का कोविड- 19 से सम्बंधित टीकाकरण कराया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र द्वारा टीकाकरण अभियान को व्यवस्थित ढंग से संचालित कराने हेतु कारागार के वरिष्ठ चिकित्सक डा.शाहरुख रिजवी, जेलर श्री पी.के. सिंह, डिप्टी जेलर श्री संजय शाही, श्री आफताब अंसारी, फार्मासिस्ट श्री दिनेश वर्मा, आनन्द कुमार पाण्डेय, कनिष्ठ सहायक श्री अनुज सिंह सहित सभी सम्बंधित स्टाफ को धन्यवाद देते हुए व्यवस्था में लगे सभी राइटर और लम्बरदार बंदियों की विशेष प्रशंसा की गई।
06/25/2021 06:40 PM