Aligarh
राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/राष्ट्रीय मानवाधिकार सरवेक्षण उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष फ्लाइट इन्जीनियर वी. के गुप्ता जी की अध्यक्षता में उनके अलीगढ़ कार्यलय पर बैठक सम्पन्न हुई|
बैठक में अध्यक्ष जी ने बताया कि मानवाधिकार के अन्तर्गत हम सभी इस उद्देश्य से ही संगठन के दायित्व वान सिपाही है, उनहोंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व जो होगा उसका पालन किया जायेगा, बैठक में संगठन की महानगर अलीगढ़, जिला अलीगढ़, मण्डल अलीगढ़ की कार्यकारणी शीघ्र बनाईं जाये, उसके बाद संगठन गति प्रदान करें, ।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द पाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद जी, जिला संरक्षक के. के जोहरी, जिला महामन्त्री अलीगढ़ सी. पी. वाष्णैय, महानगर अलीगढ़ अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
06/23/2021 06:37 PM