Aligarh
डीएम ने कलेक्ट्रेट में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर किया समाधान: डीएम अलीगढ़ ने मानपुर (टप्पल )में चकरोड व सरकारी नाली से संबंधित शिकायत का लिया संज्ञान, एसडीएम खैर को टीम गठित कर त्वरित निस्तारण करने के दिये निर्देश।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज दिनांक 23 जून 2021 को कलेक्ट्रेट में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया।आज जनसुनवाई में 28 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनको लेकर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि,पेंशन,कृषि, स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग,अवैध कब्जा,चकरोड तथा विद्युत से सम्बंधित शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिये।इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाए।
इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ को शिकायत कर्ता श्री रघुवर दयाल शर्मा ने मानपुर (टप्पल )में चकरोड व सरकारी नाली पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत की जिसके सन्दर्भ में उन्होंने एसडीएम खैर को टीम गठित कर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश।
साथ ही डीएम अलीगढ़ ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को हराने के लिए वैक्सीन💉💉 अवश्य लगवाए।
06/23/2021 08:23 AM