Aligarh
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महानगर महासचिव ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की: डीएम से भू माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई एवं लेखपाल की जांच की मांग की।
अलीगढ़। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महानगर महासचिव कपिल सूर्यवंशी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है कि ग्रामसभा रामगढ़ पंजीपुर तहसील कोल में गाटा संख्या 379 मी० रखवा 0.2090 वर्ग मीटर भूमि राजस्व अभिलेखों में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के नाम अंकित है पूर्व में कई कई बार जमीन की पैमाइश लेखपाल द्वारा की जा चुकी है लेकिन भू माफियाओं की नजर इस भूमि पर पड़ चुकी है और भूमाफिया भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।
हल्का लेखपाल को कई बार सूचित किया गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लेखपाल की मंशा संदिग्ध प्रतीत होती है, कपिल सूर्यवंशी में जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि सरकारी भूमि को भू-माफियाओं से बचाने की कृपा करें।
06/23/2021 07:01 AM