Aligarh
टप्पल के नूरपुर में सांसद सतीश गौतम ने बजरंगबली मंदिर की नीव रखी: कुछ दिन पहले दो समुदायों में हुआ था विवाद पलायन के लगाए थे पोस्टर। क्या चुनाव की शुरुआत यहीं से होगी ?
अलीगढ़। अलीगढ़ के जिस गांव में एक समुदाय की शादी समारोह में लोग व्यवधान कर रहे थे. जिससे नाराज होकर मकान के बाहर 'घर बिकाऊ है' लिख पलायन की बात सामने आई थी. अब उसी गांव में मंगलवार को भव्य मंदिर की नींव रखी गई है. दरअसल, टप्पल के गांव नूरपुर में हिन्दुओं के पलायन का मामला सुर्खियों में था. लेकिन अब यहां मंदिर की नींव रखी गई है, जिसमें बाहर के लोग भी शामिल हुए. अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने मंदिर की शिलान्यास करते हुए पूजन में भाग लिया. इस मंदिर के निर्माण के लिए इलाके के लोगों के साथ बाहरी लोग भी चंदा दे रहे हैं।
सांसद सतीश गौतम ने ट्वीट कर कहा कि "आज अलीगढ़ के नूरपुर में बजरंग बली हनुमान जी के मंदिर की नींव रखी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।"
शादी के दौरान दो समुदाय में हुआ था टकराव
दरअसल, 26 मई को जिले के टप्पल के गांव नूरपुर के रहने वाले ओम प्रकाश की दो बेटियों की शादी के दौरान बारात को मस्जिद के रास्ते जाने से रोक दिया गया था. इसको लेकर दोनों समुदाय में टकराव भी हुआ था, जिसमें कई लोग घयाल हुए थे. बारतियों के साथ मारपीट की घटना से क्षुब्ध एक समुदाय ने मकानों के बाहर घर बिकाऊ है लिखकर सनसनी फैला दी थी. मामले में मारपीट करने वाले समुदाय के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं और हिन्दूवादी संगठन नूरपुर गांव पहुंच गये थे. इस मुद्दे को लेकर दिये गये बयान से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. दवाब में जिला प्रशासन के लोग पहुंचे थे और पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी थी. हालांकि सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजकर मामले को शांत कर दिया था।
06/22/2021 08:24 PM