Aligarh
अलीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के सत्र 2021-22 चुनाव हेतु प्राप्त नामांकन: चुनाव अधिकारी अर्जुन सक्सेना एडवोकेट
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/अलीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के मुख्य चुनाव अधिकारी रविंद्र प्रताप सक्सेना एडवोकेट व चुनाव अधिकारी अर्जुन सक्सेना एडवोकेट के समक्ष आज रामभवन गंभीरपुरा पर सत्र 2021 22 वार्षिक चुनाव हेतु निम्न नामांकन प्राप्त हुए।
जिसमें अध्यक्ष पद हेतु गिर्राज किशोर गुप्ता एडवोकेट व उपाध्यक्ष पद हेतु आरके गुप्ता एडवोकेट व महासचिव पद हेतु संजीव कुमार माहेश्वरी एडवोकेट व कोषाध्यक्ष पद हेतु आशुतोष वार्ष्णेय एडवोकेट व सचिव पद हेतु अमित कौशिक एडवोकेट व ऑडिटर पद हेतु मणिकांत वार्ष्णेय एडवोकेट और 6 (छः) कार्यकारिणी सदस्य हेतु एडवोकेट मनोज गुप्ता एडवोकेट, नितिन गोपाल एडवोकेट, निकुंज माथुर एडवोकेट, सुरेश श्रीवास्तव एडवोकेट, गिरीश तिवारी एडवोकेट, अंशुल शर्मा ने अपना नामांकन प्रस्तुत कर प्राप्त कराये ।
सभी नामांकन पत्रों की स्कूटनी कल 23 जून 2021 को की जाएगी।
06/22/2021 01:34 PM