Aligarh
गांव सभा की पोखर पर अवैध कब्जा करने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/राजस्व ग्राम धनीपुर तहसील कोल थाना महुआ खेड़ा जिला अलीगढ़ के पोखर में फर्जी इंदिरा के आधार पर अवैध कब्जा करने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया राजस्व ग्राम धनीपुर तहसील कोल की गाटा संख्या 144 क्षेत्र0 0•230 हेक्टेयर में चकबंदी के पूर्व समय से प्रचलित पोखर है इसमें राजस्व ग्राम धनीपुर की पुरानी आबादी का नाली नालो का वर्षा का पानी आता है विगत वर्षो में कैलाश चंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी धनीपुर तहसील कोल थाना महुआ खेड़ा जिला अलीगढ़ में राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से सांठ-गांठ करके पोखर की जमीन को अपने नाम इंद्राज करा लिया है और पोखर की जमीन को बेचकर कब्जा कर रहा है तथा स्वयं भी पोखर की जमीन पर मिट्टी का भराव करके कब्जा कर लिया है जिससे ग्राम वासियों के नाली नालो एवं बरसाती पानी की निकासी की समस्या पैदा हो गई है जनहित में इस पोखर को यथा स्थिति में लाना जनता के लिए आवश्यक है कि पोखर संख्या 144 क्षेत्रफल 0•230 हेक्टेयर को सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के आधार पर कब्जा मुक्त कराया जाए तथा कब्जे दार के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने वाले हरवीर सिंह, सौदान सिंह, अशोक, सुरेश चंद, भोले, बबलू सिंह, मनोज, कुलदीप कुमार, उधम सिंह, योगेश कुमार, दिनेश, गेंदालाल, तेजवीर सिंह, महेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, संदीप कुमार ,अनिल पाराशर ,सौरभ कुमारपाल, नेम सिंह, कुलदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
06/21/2021 08:40 PM