Aligarh
सापाइयो ने हरदुआगंज गेहूं क्रय केंद्र पहुंचकर किसानों की समस्या का किया समाधान:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गिरीश यादव के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर पी सी एफ के गेहूं क्रय केंद्र हरदुआगंज पहुंचे वहां किसान शेर सिंह पंकज यादव सुरेश वर्मा रणवीर सिंह आदि किसानों से उनकी समस्या सुनी वहां बारदाना ना होने की वजह से किसानों की गेहूं खरीदने में समस्या आ रही है गेहूं का स्टॉक माल खुला पड़ा हुआ है जिसको उठाया नहीं जा रहा अध्यक्ष जी ने डिप्टी आर एम से फोन पर वार्ता कि उन्होंने बताया कि ताला नगरी का गोदाम खुलवा दिया गया है 2 से 3 दिन में गेहूं गोदाम में रखवा दिए जाएंगे उसके बाद मंडी समिति हरदुआगंज के आर एफ सी गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे वहां किसान राम दत्त शर्मा इंद्रपाल शर्मा रामवीर सिंह आदि किसानों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली और तत्काल निस्तारण कराया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कृपाल सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष अहमद सिद्धकी साहब जिला उपाध्यक्ष विजय प्रजापति योगेंद्र यादव आशू यादव संजय यादव दारा सिंह सूर्यवंशी रहीमुद्दीन , इंदु यादव दीपेश कुमार के के शर्मा सोनू पंडित आदि लोग शामिल थे
06/19/2021 02:22 PM