Aligarh
किसानों ने कहा देश के अन्नदाता की मांगे मनवाने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।: गोंडा अलीगढ़ रोड पींजरी पैंठ पर किसान आंदोलन जारी।
19 जून शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में गोंडा अलीगढ़ रोड पीजरी पैंठ पर किसान यूनियन राष्ट्रीय लोकदल व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा देश के अन्नदाता की मांगे मनवाने तक आंदोलन जारी रहेगा। मनवा कर रहेंगे देश के अन्नदाता ओं की मांगे ।धरना स्थल पर समिति के जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व युवा प्रदेश महासचिव चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ,सोनू कुमार विवेक कुमार आशु गौतम विनोद कश्यप भगवती प्रसाद पप्पू सिंह भगवान सिंह योगेश जैन स्वामी प्रेमानंद जी महाराज बच्चू सिंह बघेल वीरू दादा मुकेश कुमार सूरज पाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
विनोद कुमार/अलीगढ़
06/19/2021 01:26 PM