Aligarh
सापाइयों ने धनीपुर क्रय केंद्र पर पहुंचकर किसानों की समस्या का कराया निस्तारण:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/एक तरफ तो सूबे की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है। पर दूसरी तरफ अलीगढ में किसान बेहाल हैं। यहां गेहूं की अच्छी पैदावार के बाद किसानों को अपना गेंहूं बेचने के लिए लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं। मौजूदा हालात की तस्वीरें किसानों की परेशानी बयां कर रही हैं। किसानों की परेशानी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश यादव अपने पदाधिकारियों के साथ धनीपुर स्थित क्रय केंद पर पँहुचे जहाँ काफी परेशान किसानों से वार्ता की और उनकी परेशानियों को सुना जिसमे मुख्य समस्या टोकन लेने के बावजूद अब तक गेहूं नहीं खरीद गया और उसपर बारिश से भीग जाने के डर पर किसानों की मुश्किले और बढ़ गई है।
धनीपुर मंडी पर तीन क्रय सेंटर चालू मिले जिसमे RFC सेंटर पर 50 किलो 200 ग्राम की जगह 50 किलो 650 ग्राम तुलाई पकड़ी गई उस को लेकर जिलाध्यक्ष गिरीश यादव की SDM कोल से फोन पर वार्ता हुई जिस पर SDM कोल ने क्रय केंद्र पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ,उसके उपरांत जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और उनको गेहूं बेचने के लिए टोकन भी दिया गया था। लेकिन उनके गेहूं की तुलाई नही हो पा रही थी जिसकी वजह से किसान अपना गेहूं बेचने के लिए परेशान थे जिसको लेकर भी जिलाध्यक्ष ने डिप्टी RMO से वार्ता करी जिस पर डिप्टी RMO ने आश्वस्त किया कि कल ही किसानों के माल की खरीदारी शुरू करा दी जायेगी परेशान किसानो में भूपेश कुमार ,अनुराग शर्मा ,सतीश बाबु,सियाराम, सतेंद्र पाल सिंह आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।
इस मोके पर पूर्व विधायक जमीरउल्लाह, जिला उपाध्यक्ष कृपाल सिंह ,जिला महासचिव मुकेश महेश्वरी, महानगर महासचिव मनोज यादव, कोषाध्यक्ष गुड्डा यादव, शिवम यादव, कुलदीप यादव, मनोज यादव, दीपक बघेल, राजेश माहौर, विकाश यादव, धारा सिंह, रहमुद्दीन, संजय प्रजापति, मनोज सविता, विजय सैनी आदि सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।
06/17/2021 05:43 PM