Aligarh
युवा नेता हुसैन रजा ने सैकड़ों लोगों के साथ पूर्व विधायक विवेक बंसल द्वारा कांग्रेस ज्वाइन की: युवा बनेंगे प्रेरणा, करेंगे देश का नाम रोशन- विवेक बंसल
अलीगढ़। कांग्रेस नेता नवेद लोधी एवं शाहिद अली खान के सफल नेतृत्व में आज पूर्व विधायक एवं हरियाणा प्रभारी कांग्रेस नेता विवेक बंसल के आवास पर युवा नेता हुसैन रजा ने अपने सैकड़ों साथियों और मौलानाओं के साथ पहुंचे और कांग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं प्रियंका गांधी के मार्ग दर्शन पर चलते हुए और अपनी आस्था केवल कांग्रेस पार्टी में रखते हुए पूर्व विधायक विवेक बंसल के सकुशल नेतृत्व में अपने सेकड़ो क्षेत्रीय लोगों को लेकर कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराई, इसके साथ ही विधायक विवेक बंसल का स्वागत करते हुए हार मालाएं पहनाई, और पूर्व विधायक सभी लोगों को सदस्यता ग्रहण कराने के बाद हार मालाएं पहना कर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और मिठाईयां खिलाई।
वार्ड नंबर 39 अमीर निशा हसन मंज़िल से हुसैन रजा ने बताया कि वह कांग्रेस में आस्था रखते हुए जिसने हमारे देश में छात्रों की पढ़ाई के लिए सैकड़ों यूनिवर्सिटीया बनवाई, इलाज के लिए एम्स जैसे अस्पताल बनवाए, रोजगार दिए, गरीब मजदूरों को काम दिया और महंगाई को काबू में रखा यह केवल सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ही संभव हुआ, आज परिस्थिति एकदम उलट है, जिसके लिए हम सब मिलकर दमनकारी भाजपा सरकार को आगामी चुनाव 2022 में जरूर हराऐगे और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए सब कुछ करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता नवेद लोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में युवाओं की खास भूमिका रहेगी और युवा एवं छात्र मिलकर कांग्रेस को उत्तर प्रदेश सहित देश भर में जिताने का काम करेंगे इन सभी युवाओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शाहिद खान ने कहा कि आज सैकड़ों लोगों ने पूर्व विधायक एवं हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा है, उनका स्वागत किया गया एवं सभी लोगों के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे और उनके साथ खड़े रहेंगे, पूर्व विधायक विवेक बंसल सभी वर्गों के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं जिसके हम सब आभारी हैं।
पूर्व विधायक एवं हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि हुसैन रजा के नेतृत्व में आए सैकड़ों नौजवानों को आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है और युवाओं का जोश देखकर यह साफ हो गया है कि कॉन्ग्रेस के प्रति युवा मन बनाए हुए हैं और उनकी हर परिस्थिति के साथ हम सब मिलकर कार्य करेंगे और समाज हित में कार्य करेंगे सभी नौजवानों एवं छात्रों को पूर्व विधायक ने कांग्रेस जॉइन करने की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर हुसैन रज़ा, शारिक़ चौधरी, मोहम्मद इमरान, आमिर, आदिल, असद, मुबश्शिर, दाउद, नईम, आमिर खान, आमिर अल्वी, ज़ुहैब, नासिर, गब्बर, फैजान, हसन, सलीम, मोहम्मद, जैगम, सरफ़राज़, यासिर, अबरार, ज़फ़र, शब्बू, आरिफ, मुजाहिद, साबिर, फैसल, अरबाज़, काशिफ, फैजान, अर्सलान, समीर मिक्की एवं कांग्रेस नेताओं में नवेद लोधी, साबिर अहमद, मोहम्मद अनवार, शाहिद खान, कृष्ण प्रताप सिंह, वसीम मलिक, राकेश चौहान, आदि उपस्थित रहे।
06/13/2021 08:27 PM