Aligarh
अलीगढ़ के निर्देशक एवं अभिनेता राजा राणा के नाम 11 फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड: राजा राणा की अधिकतर फिल्मों को मिले फैस्टिवल अवार्ड*
अलीगढ़। स्टार्स ऑफ अलीगढ़ ग्रुप के बैनर तले बनने वाली अधिकतर फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया ।
राजा राणा जी के निर्देशन में बनने वाली तीन फिल्मों को और एक फिल्म को अभिनय के क्षेत्र में अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।
1--- फिल्म अनोखा भिखारी को 5 अवार्ड....
[1- चलचित्र रोलिंग अवार्ड-2021 (बेस्ट सोशल फिल्म अवॉर्ड)
2- इंडियन क्रिएटिव माइंड फिल्म फेस्टिवल-2021 (बेस्ट साइलेंट फिल्म अवॉर्ड)
3- चलचित्र रोलिंग अवार्ड- 2020 (बेस्ट साइलेंट अवार्ड)
4- इंटरनेशनल कल्चरल आर्टीफैक्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 (सेमी फाइनल लिस्ट)
5- 3rd इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल पुणे-2018 (ऑफिशियल सिलेक्शन)]
2--- फिल्म उम्मीद एक खुशी-इंसानियत-5 को 4 अवार्ड.....
[1- ब्रज फिल्म फेस्टिवल-2021 (बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी अवार्ड)
2- चलचित्र रोलिंग अवार्ड-2021 (बेस्ट टचिंग फिल्म अवॉर्ड)
3- इंडियन क्रिएटिव माइंड फिल्म फेस्टिवल-2021 (सीजन-2) (बेस्ट सोशल फिल्म अवार्ड)
4- इंडी सिने फिल्म फेस्टिवल-2021 (बेस्ट सोशल फिल्म अवार्ड)]
3--- फिल्म इंसानियत-4 (रिक्शावाला)...
[इंडी सिने फिल्म फेस्टिवल-2021 (बेस्ट हार्ट टचिंग फिल्म अवार्ड)]
एक अभिनयत फिल्म ममता को इंडी सिने फिल्म फेस्टिवल 2021 से फेस्टिवल मेंशन अवार्ड प्राप्त हुआ।
अनोखा भिखारी, इंसानियत -4 रिक्शावाले की कांसेप्ट एंड स्टोरी राजा राणा जी द्वारा, उम्मीद एक खुशी की स्टोरी संजय कुमार जी द्वारा और ममता का निर्देशन, कहानी ज़ाकिर शेख़ जी द्वारा दी गयी है।
राजा जी ने अपने सभी कलाकारों को फेस्टिवल से प्राप्त ट्रॉफी को वितरित कर सभी को बधाइयाँ दी।
इन फ़िल्म में काम करने वाले मुख्य कलाकार--राजा राणा, कप्तान सिंह भारती, विशाल सिंह, संजीव कुमार, आलम खान, अभिषेक सक्सेना, आदित्य राज, विकास कश्यप, हेमलता,और मुख्य अतिथि मॉडल अर्चना फौजदार आदि कायर्क्रम में सम्मिलित हुए।
राजा राणा जी एक कुशल शिक्षक भी हैं और इनको शिक्षा जगत में भी विभिन्न क्षेत्रों में कई अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं।
अंत में राजा जी ने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और अपने सभी कलाकारों को ढेर सारी बधाइयाँ दी।
06/13/2021 07:24 PM