Aligarh
नगला ब्राह्मण में बिजली न होने से नौजवानों के टूट रहे हैं सपने,: 250 के लगभग है गांव की आबादी गाँव में रहते हैं 20 परिवार बच्चो की पढ़ाई में आ रही है अड़चन।
चंडौस : क्षेत्र के गांव जहराना के माजरा नगला ब्राह्मण में आजादी के 74 वर्ष बाद भी विद्युतीकरण नहीं हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान और निराश हैं। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बहुचर्चित गांव जहराना से माजरा नगला ब्राह्मण की दूरी मात्र 1 किलोमीटर है। लेकिन 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में प्रशासनिक अधिकारियों को 74 साल लग गए।
लेकिन अभी तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है ।मोदी सरकार को भी 7 वर्ष हो गए इस दौरान मोदी जी द्वारा की गई सत प्रतिशत विद्युतीकरण की घोषणा भी इस गांव के लोगों को बेमानी लगती है ।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सांसद और विद्युत अधिकारियों से निवेदन कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई प्रयास सफल नहीं हुआ है।
गांव में बिजली न होने के चलते गांव के लड़कों के लिए शादी के रिश्ते भी आने बंद हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे तैसे खुशामद कर वह अपने लड़कों को ब्याह रहे हैं ।लेकिन इसके बावजूद आने वाली बहू भी बिजली न होने के खूब ताने देती हैं , बिजली न होने पर गांव के कई परिवार दूसरे कस्वा और शहरों का रुख कर चुके हैं।नवयुवकों का कहना है मोबाइल चार्ज करने के लिए भी उन्हें गांव के आसपास लगे नलकूप पर जाना पड़ता है ।
ऐसे में मोबाइल चोरी होने के डर के कारण दो-तीन घंटे बैठकर मोबाइल को चार्ज करना पड़ता है ।जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है। ग्रामीणों को अब जनप्रतिनिधि और विधुत अधिकारियों केेआश्वासन पर विश्वास नही है।
इनका कहना है
नगला ब्राह्मण 100 वर्ष पुराना गांव है लेकिन ब्राह्मण बाहुल्य होने के चलते राजनैतिक छुआछूत का शिकार है जिसके चलते विकास से अछूता है।
सुधीर कुमार शर्मा ग्रामीण
2
कई बार विधुत अधिकारियों और राजनेताओं से गुहार लगा चुके हैं लेकिन विधुतीकरण नही हुआ है गांव में विकास न होने से लड़को की शादी के लिए रिश्ते नही आ रहे हैं।
गिरीश कुमार शर्मा ग्रामीण
3
आजकल शिक्षा डिजिटल हो गई है लेकिन गांव में बिजली न होने से बच्चो की पढ़ाई नही हो पाती है।प्रदीप कुमार शर्मा
रिपोर्ट/विनोद कुमार अलीगढ़
06/13/2021 02:46 PM