Aligarh
जिलाधिकारी अलीगढ़ के निर्देश पर कोल, गभाना एवं खैर एसडीएम ने शराब के ठेकों पर की छापामारी: शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अलीगढ़ प्रशासन कर रहा कार्रवाई ।
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम कोल श्री रंजीत सिंह ने ब्लॉक लोधा के ग्राम वादबामिनी में ग्राम प्रधान पद हेतु चल रही मतदान प्रक्रिया को लेकर शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।जिसमे उन्होंने बताया कि मतदान शांति पूर्वक होता पाया गया।
एसडीएम खैर ने आबकारी टीम के साथ की विभिन्न शराब दुकानों की जांच
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार ने आबकारी निरीक्षक के साथ खैर में शराब की विभिन्न दुकानों की निरीक्षण करते हुए जांच की।
एसडीएम गभाना ने आबकारी टीम के साथ की विभिन्न शराब दुकानों की जांच
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम गभाना श्री प्रवीण यादव ने सीओ गभाना के साथ आज ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन के दृष्टिगत प्राइमरी पाठशाला लालपुर,ओगीपुर, जखौता, रामनगर सिंहपुर आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।जिसमे उन्होंने बताया कि निर्वाचन शांतिपूर्वक रूप से चल रहा है।
06/12/2021 12:17 PM