Aligarh
अवैध गेट बनाने के कार्य को रोकने पहुंचे पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान: अधिकारियों से बात कर रुकवाया अवैध गेट निर्माण डीएम व एसएसपी को भी दिया ज्ञापन।
अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गाबाड़ी से रामघाट रोड पर आने वाली सड़क (पाम ट्री होटल के पीछे) पर गेट लगाने को लेकर जमकर विवाद हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के सांसद सतीश गौतम ने अपने निजी स्वार्थ के चलते रामघाट रोड स्थित दुर्गाबाड़ी पर सीमेंट निर्मित गेट लगावा रहे थे, तभी अचानक मुस्लिस समुदाय व स्थानीय लोगों ने आम जनता के रास्ते पर गेट न लगाने को लेकर माहौल खराब होते होते बचा। करीब दोपहर 12:00 बजे स्थानीय लोगों एवं पार्षद ने गेट लगाकर आम रास्ता को बंद करने की सूचना पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को दी, जिसपर तत्काल पूर्व विधायक जमीरउल्लाह मौके पर पहुँचे, और इस मामले में पूर्व विधायक जमीरउल्लाह और स्थानीय लोगों का कहना है की सासंद सतीश गौतम अपने निजी स्वार्थ की वजह से एक आम रास्ता को बंद कर रहे है, जो सरासर गलत है। क्योंकि अभी तक दुर्गाबाड़ी में कोई भी कोरोना का पॉजेटिव केस नही मिला है। और रामघाट रोड को मैरिस रोड से जोड़ने वाला एक यही रास्ता है। अगर जनता को रामघाट रोड से मैरिस रोड पर जाना है तो 4 किलोमीटर दूर का रास्ता तय करना पड़ेगा। पूर्व विधायक ने मौके पर मौजूद एसीएम सेकंड वासियों तृतीय व अन्य अधिकारियों से वार्ता कर अवैध कार्य को तत्काल बंद करवाया फिर उसके बाद वह पार्षद एवं स्थानीय लोगों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे वहां जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह को लिखित में कार्रवाई हेतु अवैध निर्माण कार्य को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया उसके बाद पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे वहां भी उन्होंने ज्ञापन देकर अवैध कार्य को रोकना एवं नई प्रथा गेट की बनाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की बात एवं गेट लगाने वाले दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। ए०सी०एम-2 श्री रणजीत सिंह व सी०ओ तृतीय श्री अनिल सामानिया फ़ोर्स के मौके पर पहुँचे।
06/07/2020 07:56 PM