Aligarh
7 वर्ष पुराने सुनार ने दिया धोखा सोने के कड़े दिए 12 ग्राम वापस लिए 6 ग्राम वजन में: ऑपरेशन के लिए मजबूर हो कर बेचने गया था प्रार्थी ।
अलीगढ़। थाना सिविल लाइन के रहने वाले गुलाम हाशिम ने आज जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी एवं स्थानीय थाना सिविल लाइन में दी लिखित तहरीर में कहा है कि श्री राम रतन एंपोरियम ज्वेलर्स जोकि कुंजीलाल मिठाई वाले सेंटर प्वाइंट थाना सिविल लाइन में स्थित है मैं उसका वर्ष 2014 से ग्राहक हूं मेरे व मेरे परिवार की शादियों व बच्चों की शादियों के लिए हमेशा से इन्हीं की दुकान से सोना एवं चांदी की चीजें खरीदते चले आ रहा हूं।
प्रार्थी गुलाम हाशिम ने कहा कि दिनांक 23 अगस्त 2016 को इसी दुकान से सोने के कड़े खरीदे जिसमें सोने गोल्ड का वजन 12 ग्राम था उसके दाम 29300 उस वक्त के हिसाब से ₹35000 दिए थे जिसका बिल मौजूद है को 1-4- 2021 को करीब दोपहर 2:00 बजे उक्त दुकान पर पहुंचे और अपनी उक्त सोने के कड़े अपनी पत्नी के ऑपरेशन के लिए बेचने हेतु दिए, उक्त कड़े के अवज में दुकानदार ने काट-पीट कर मुझे ₹27000 मात्र दिए और कहा कि पहले ऑपरेशन करवा लो फिर बाद में हिसाब हो जाएगा फिर अचानक लॉकडाउन लगने के कारण मैं दिनांक 8- 6- 2021 को उक्त दुकान पर पहुंचा और मैंने अपने दिए हुए 12 ग्राम सोने के कड़े का हिसाब पूरा करने की कहा तो दुकानदार ने कहा कि सोने की चूड़ी गला दी है और हिसाब करने से मना कर दिया, मैंने दुकानदार से बहुत कहा परंतु उसने बदतमीजी वह गंदी गंदी गालियां देकर भगा दिया मैंने चलते समय दुकानदार से कहा कि दिनांक 4-12-2015 को दूसरे कड़े भी बेचने की कहा तो दुकानदार कहने लगा कि आपके इस 12 ग्राम कड़े सोने के केवल 6 ग्राम सोने के पैसे ही दूंगा मैंने कहा कि मैंने आपसे 12 ग्राम सोना खरीदा था न कि 6 ग्राम, तो दुकानदार कहने लगे कि जाकर एसएसपी और डीएम से शिकायत कर दो यहां से निकल लो वरना धक्के मार कर निकलवा दूंगा मैं वहां से घर आ गया।
प्रार्थी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी व स्थानीय थाना अध्यक्ष से गुहार लगाई है कि मेरे साथ उक्त दुकान से हुई धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले ज्वैलर्स श्री राम रतन एंपोरियम सेंटर प्वाइंट के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने एवं मुझे मेरे कम दिए हुए रुपए ₹32000 दिलाने का कष्ट करें एवं दिनांक 4-12-2015 को खरीदे हुए कड़ो को वापस करवा कर पूरे 12 ग्राम के मौजूदा रेट के अनुसार रुपए दिलाने का कष्ट करें, प्रार्थी में सभी बिलों की कॉपी भी भेजी है।
06/10/2021 03:48 PM