Aligarh
गोंडा सीएचसी पर रात्रि के समय मरीजों को नहीं मिलता है इलाज,: रात्रि के समय डॉक्टरों की व्यवस्था होनी चाहिए।
9 जून बुधवार को किसान यूनियन राष्ट्रीय लोकदल व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैठ परअनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा किसान विरोधी तीन कृषि कानून वापस होने तक जारी रहेगा धरना ।मनवा कर रहेंगे अन्नदाताओ की मांगे समिति के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा गोंडा सीएचसी हॉस्पिटल पर रात्रि के समय नहीं मिलता इलाज।
8 जून रात्रि के समय पीजरी नागरी के कुछ पुरुष व महिला मारपीट में घायल हो गए थे। हम उनके साथ गोंडा सी एच सी गए तो वहां रात्रि के समय डॉक्टर नहीं थे ।हमारे साथ मौके पर हिंदुस्तान के संवाददाता बाबूलाल बारहसैनी थे। डॉक्टर न होने के कारण जितने लोगों के चोटें थी
सभी को अलीगढ़ मलखान सिंह हॉस्पिटल के लिए रेफर किया। हमारी संबंधित अधिकारियों से मांग है कि गोंडा सीएचसी पर रात्रि के समय भी डॉक्टरों की ड्यूटी होनी चाहिए। जिससे क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे इलाज मिल सके। धरना स्थल पर एदलसिंह पहलवान हरिओम शर्मा सतवीर सिंह नोहवार स्वामी प्रेमानंद जी सुखबीर सिंह पहलवान संजय जैन उपेंद्र कुमार योगेश कुमार होशियार सिंह ठाकुर कुमार पाल सिंह अचल सिंह शैलेश शर्मा आदि काफी लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।
विनोद कुमार/गोंडा अलीगढ
06/09/2021 02:24 PM