Aligarh
एएमयू टूटी बाउंड्री गेट का निर्माण सफलतापूर्वक हुआ, क्या क्राइम रुकेगा?: केवल असामाजिक तत्वों की बात कहीं एएमयू प्रशासन ने, परंतु जमालपुर में कितने असामाजिक तत्व उसका कोई आंकड़े नहीं, पूर्व में सुलेमान हॉल का गेट, एमएम हॉल का गेट, हादी हसन हॉल का गेट, अल्लामा इकबाल हॉल का गेट भी बंद कर चुका है एएमयू प्रशासन।