Aligarh
जिस दिन सरकार अन्नदाता की मांगे मान लेगी, हम उसी दिन धरना समाप्त कर देंगे।:
आज 7 जून दिन सोमवार को किसान यूनियन राष्ट्रीय लोक दल व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैंठ परअनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने कहा। देश के अन्नदाताओं की मांगें जब तक केंद्र सरकार नहीं मानेगी ।हम धरना देते रहेंगे और अपनी मांगे मनवा कर रहेंगे। समिति के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा हम किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं ।सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए। हम किसानों का हक मांग रहे हैं कोई खैरात नहीं। जिस दिन सरकार किसानों की मांगें मान लेगी हम उसी दिन धरना समाप्त कर देंगे। अन्यथा किसानों की मांगें मनवाने तक हमारा धरना शांतिपूर्वक जारी रहेगा ।चाहे कितना भी समय लग जाए धरना स्थल पर योगेंद्र सिंह चंदन सिंह बघेल देवकीनंदन शर्मा हरवेश कुमार सुखबीर सिंह गोपाल सिंह प्रेमपाल प्रजापति अजुआ शर्मा भूपेंद्र सिंह राजपाल सिंह सुग्रीव रघुवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
विनोद कुमार/गोंडा अलीगढ़
06/07/2021 02:45 PM