Aligarh
समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ने निकाली साइकिल रैली: जरूरतमंद लोगों को फल एवं भोजन के पैकेट किए वितरण
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा जी के नेत्तव मै समाजवादी सेवा का शुभारंभ एटा चुंगी से किया गया जो कि साइकिल रैली के रूप मै नगला देवी, नगला मान सिंह , कुंवर नगर , अली नगर डोरी नगर, आदि क्षेत्रों में कारोना काल मै बेहाल गरीब मजदूर लोगो को फल ओर खाने के पैकेट बाटें।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों मजदूरों के सेवा भाव के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।
इस अवसर पर जिला कोषध्यक्ष मनोज कुमार,जिला उपाध्यक्ष हम्मास पठान, जिला सचिव रोहन यादव, रजत सक्सेना, रोहन कुमार, जय प्रकाश सैनी, रिंकू ठाकुर, हेमंत शर्मा, अनीश आदि उपस्थित थे।
06/07/2021 08:48 AM