Aligarh
अलीगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ डीएम एसएसपी पहुंचे टप्पल के नूरपुर, बारात को लेकर हुआ था विवाद: अजान के समय लोडिस्पीकर व बारात निकलने पर हुआ था विवाद, भाजपा नेताओं ने पहुंच कर दिए थे विवादित बयान।
अलीगढ़। डीएम ने एसएसपी के साथ टप्पल के नूरपुर गांव का किया भ्रमण, भ्रमण के उपरांत बोले डीएम, नूरपुर गांव में होगा पीस कमेटी का गठन, नूरपुर गांव में कोई विवाद नही, गांव के लोग जिला प्रशासन व पुलिस कार्यवाही से हैं सतुंष्ट - डीएम अलीगढ़।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने एसएसपी श्री कलानिधि नैथानी के साथ आज टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गांव का भ्रमण कर वहां कानून-व्यवस्था का निरीक्षण किया। नूरपुर गांव के भ्रमण के पश्चात डीएम अलीगढ़ श्री सिंह ने बताया कि आज मैंने एसएसपी श्री नैथानी के साथ नूरपुर गांव का भृमण किया है। इस प्रकरण में जो एफआईआर हुई थी उसमें 5 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा उनको जेल भेज दिया गया है। आगे बोलते हुए डीएम श्री सिंह ने बताया कि नूरपुर में आज ग्रामीणों से वार्ता की तो गांव के लोग जिला प्रशासन व पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हैं तथा उन्हें अब कोई समस्या नही है।
डीएम श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने एसडीएम खैर को निर्देश दिए हैं कि दोनों समुदाय के लोगो के साथ पीस कमेटी का गठन तत्काल कर दिया जाए ताकि भविष्य में यदि कोई बात होती है तो आपस मे बैठकर समस्याओं का निस्तारण करें और जिला प्रशासन व पुलिस को सूचित करें जिससे पुलिस-प्रशासन अपने स्तर से समस्या का निस्तारण कर सके।
06/06/2021 07:12 PM