गोंडा अलीगढ़ रोड पर जे एस स्कूल के पास गोंडा की तरफ से आ रही मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क के साइड में खाई में पलट गई ।जिसमें सवार ड्राइवर सहित एक4साल के बच्चे और पालतू कुत्तिया के बच्चे बाल बाल बचे। राहगीरों ने गाड़ी के शीशेे तोड़कर ड्राइवर सहित सभी को सकुशल बाहर निकाला।