Aligarh
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर,: समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह ने किया वृक्षारोपण।
आज 5 जून दिन शनिवार को किसान विरोधी बिलों को सरकार द्वारा वापस न करने पर हमारे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत जी का निर्देश था कि अपने-अपने जनपदों में किसान सांसद विधायकों का करेंगे घेराव। अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर किसानों की योजना थी कि अलीगढ गोंडा रोड पर भाजपा सांसद व विधायक निकले तो करेंगे घेराव।
लेकिन उससे पहले ही थाना गौड़ा के एसआई जनमेद सिंह रामसेवक यादव रमेश चंद मय फोर्स के पीजरी पैंठ आवास पर पहुंच कर चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो को आवास पर रोक लिया ।सूचना पर क्षेत्र के काफी किसान युवा इकट्ठे हो गए उसके बाद धरना स्थल पर बैठे किसान। किसानों ने कहा हमारा धरना 2024 तक चलेगा और अपनी मांगे मनवा कर रहेंगे।
वही राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व युवा प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश व समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया और सभी किसानों से अपील की आप सभी वृक्ष लगाएं पर्यावरण बचाएं ।आज हमारे यहां ऑक्सीजन की कमी का मुख्य कारण वृक्षों की कमी है वृक्ष ही हमारी धरती मां का श्रंगार हैं ।
धरना स्थल पर चौधरी विजय पाल सिंह जोगेंद्र सिंह राकेश कुमार सुखबीर सिंह योगेश जैन संजय बाबा लोकेश सलीम खान मुस्तकीम खान स्वामी प्रभानंद जी ढक्कन लाल यादव मक्खन सिंह बघेल राजपाल सिंह बघेल चंद्रपाल सिंह बघेल नरेश बघेल कालीचरण शर्मा वीरपाल सिंह भूपेंद्र जैन आदि काफी लोग मौजूद रहे।
विनोद कुमार/गोंडा अलीगढ़
06/05/2021 03:34 PM