Aligarh
जमीन के बंटवारे को लेकर: हुई मारपीट, पीड़िता ने कराई रिपोर्ट दर्ज।
ब्लॉक गोंडा के ग्राम नुनेरा से गोंडा थानेेआयी पीड़िता रतन कौर ने रिपोर्ट दर्ज में बताया कि मेरे नाती ललित कुमार, अभय कुमार पुत्र संजय सिंह एवं संजय की पत्नी मिथिलेश, रजत कुमार पुत्र विमल सिंह ने मेरे साथ एवं मेरे पति नाहर सिंह के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। और लाठी-डंडों से मारपीट की मुझे और मेरे पति को बचाने मेरा बेटा मनोज आया तो उसके साथ भी अभद्र भाषा गाली गलौज का प्रयोग करते हुए मारपीट की ।जिससे मेरे ओर मेरे बेटे मनोज के सिर में काफी चोट आई है ।मेरे बेटे संजय की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मिथलेश अपने बच्चों को जमीन के बंटवारे को लेकर आए दिन लड़ते झगड़ते रहते है उसी कारण से यह झगड़ा हुआ है ।एसओ संदीप कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण करा दिया है और दोषियों के खिलाफ जांच करके कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
विनोद कुमार/गोंडा अलीगढ़
06/05/2021 03:22 PM